19 दिन बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोना से जीत जंग
स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले 19 दिन पहले कोरोना संक्रमण के शिकार हुए दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए बीते दिन काफी मुश्किल भरे रहे थे क्योंकि उसके बाद हुए दूसरे कोरोना टेस्ट में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही थी. हालांकि इस बारे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली थी क्योंकि उनकी हाल ही में हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.
13 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव मिले रोनाल्डो तब से आइसोलेशन में थे और पुर्तगाल के एक और युवेंटस के चार मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो बार्सिलोना के खिलाफ 29 अकटूबर को चैंपियंस लीग में हुए मैच में भी भाग नही ले सके थे. वैसे युवेंटस का अगला मैच रविवार को है.
रोनाल्डो के फुटबॉल क्लब युवेंटस के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव निकली है. ये प्लेयर 19 दिन बाद कोरोना से ठीक हुआ है और अब उनको होम आइसोलेशन में रहने की दरकार नहीं है. हालांकि 13 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित मिले रोनाल्डो में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।