महाराष्ट्र में कोरोना के 359 नए मामले मिले
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को 359 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (359 newly infected patients of corona) मिले हैं और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। सूबे में अब कोरोना के कुल 3009 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 421 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 559 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78419100 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7869857 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7719100 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143745 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.08 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।