टॉप न्यूज़ब्रेकिंगव्यापार

5 मिनट में बिक गया 21 हजार करोड़ का सामान

नई दिल्ली : चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने सालाना सिंगल्स डे सेल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है। कंपनी ने सेल के पहले पांच मिनट में ही 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 21 हज़ार करोड़ का समान बेच दिया। आज यह सेल 24 घंटे के लिए शुरू हुई है। सबसे ज़्यादा बिक्री एपल और शियोमी जैसे टॉप ब्रैंड की हुई है। अगले एक घंटे में ये आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर पहुंच गया। पिछले साल, सालाना सेल के दौरान 24 घंटे में 25 बिलियन डॉलर की बिक्री हुई थी। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा सेल की काउंटडाउन के दौरान मौजूद थे।

अलीबाबा की इस धमाकेदार सेल के खरीददार लॉस एंजेलिस, टोकयो और फ्रैंकफर्ट के भी लोग थे। लोगों ने इस सेल में डायपर से लेकर मोबाइल हर चीज़ की खरीददारी की। जानकारों के मुताबिक हाल के दिनों में चीन की अर्थव्यवस्था में कमज़ोरी आई है। ऐसे में अलीबाबा के मुनाफे में भी कमी आ सकती है। गौरतलब है कि अलीबाबा ने सालाना सेल की शुरुआत साल 2009 में की थी, इसके बाद से हर साल लोगों को इस सेल का बेसब्री से इतज़ार रहता है।

Related Articles

Back to top button