अपराध

5, 10 या 15 नहीं सीरियल किलर ने कर दी 46 लोगों की हत्या!

serialkiller-04-10-2016-1475579335_storyimageजापान के याकोहामा शहर के अस्पताल में जुलाई के बाद से अब तक 46 लोगों की जहर से मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस इसके पीछे किसी सीरियल किलर का हाथ बता रही है। हालांकि अब तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल में पिछले महीने 18 सितंबर को 88 साल के सोजो निशिकावा का ओगूचि अस्पताल में निधन हो गया। दो दिन बाद 88 साल के एक और बुजुर्ग की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण जहर को बताया गया।

पुलिस ने जांच में पाया कि अस्पताल में जुलाई से 46 लोगों की मौत हुई है। इन हत्यारों के किसी खतरनाक सीरियल किलर की आशंका जताई जा रही है।

क्यों है सीरियल किलर पर शक
सभी मरीजों की मौत एक ही फ्लोर पर हुई है। वहीं पिछले दिनों यहां होने वाली मौत में तेजी से इजाफा हुआ है। आशंका है कि किलर अस्पताल का ही कोई कर्मचारी है, जो मेडिकल विशेषज्ञ है।

डीएनए से खुलेगा राज
जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर का अंतिम संस्कार हो चुका है। इसलिए यह जानना मुश्किल है कि सभी की मौत जहर से हुई या नहीं। पर इन लोगों की लगाए गए इंजेक्शन का कचरा अस्पताल के नर्स स्टेशन में मौजूद है। डीएनए जांच से इस केस का खुलासा हो सकता है। इससे पहले चीन में 11 महिलाओं की हत्या करने वाले जैक द रिपर भी डीएनए जांच से पकड़ा गया था।

 
 
 

Related Articles

Back to top button