टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नागपुर: बाढ़ में बहे परिवार के 6 लोग, नांदा-छत्रापुर पुलिया से गिरी स्कार्पियो, 3 के शव मिले, 3 लापता

नागपुर. सावनेर तहसील में मंगलवार की दोपहर में हुई झमाझम बारिश से नदी, नाले और पुलिया उफान पर है। 8 लोगों को लेकर जा रही स्कार्पियो बामनवारी नाला बनी पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई। जिससे इसमें सवार सभी लोगों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में महिलाओं और बच्चे का भी समावेश हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई का परिवार सावनेर तहसील के नांदा से छत्रापुर की ओर स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एमएच-31/ सीपी-0299 से जा रहा था। गाड़ी में मुलताई (मप्र) निवासी मधुकर पाटील (65) का परिवार सवार था। नांदा में अपने समधि सुरेश ढोके के यहां आया हुआ था। यहां से वापस जाते समय बामनवारी नाला पुलिया पर से पानी बह रहा था। चालक पुलिया पार करने के लिए गाड़ी डाल दी। पुलिया के दोनों ओर सुरक्षा दीवार नहीं होने से पानी के तेज बहाव में गाड़ी बह कर नीचे गिर गई। देखते ही देखते गाड़ी सहित इसमें सवार लोग पानी में डूब गये।

इसकी जानकारी ग्रामवासियों सहित केलोद पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक अमितकुमार आत्राम को दी गई। सूचना मिलते ही ग्रामवासी और पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिया का पानी कम होने के बाद स्कार्पियो दिखाई दी, उसमें सवार लोगों के शव गाड़ी में दिखाई दिए। रेस्क्यू टीम भी कार्य में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद महिला और बच्चे समेत 3 लोगों के शव बाहर निकालने में टीम को कामयाबी मिली। अन्य की तलाश जारी है।

इस हादसे में मरने वालों में रोशनी नरेंद्र चौकीकर (32), दर्श नरेंद्र चौकीकर (10), चालक लीलाधर हिवरे (38) तीनों झिंगाबाई टाकली नागपुर निवासी, मधुकर पाटील (65), निर्मला मधुकर पाटिल (60) दोनों दातोरा और नीमू आठनेर (45) जामगांव जिला बैतूल मध्य प्रदेश निवासी का समावेश हैं। इनमें से रोशनी, मधुकर और नीमू के शव बरामद कर लिये गये। वहीं तीन की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button