75वें स्वतंत्रता दिवस पर क्रिकेटरों ने दी बधाई, सचिन बोले- गर्व के साथ हेलमेट पर लगाया है तिरंगा
भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई, आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। इस अवसर पर क्रिकेट जगत से जुड़े कई खिलाड़ियों ने भी शुभकामनाएं दीं जिनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वेंकटेश प्रसाद और युवराज सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते ट्वीट कर लिखा, भारत हमेशा सर आंखों पर, मैंने हमेशा हेलमेट पर गर्व के साथ झंडा लगाया है, यह मुझे हमेशा याद दिलाता था कि मैं मैंदान पर क्यों हूं, पूरी दुनिया में भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्वंत्रतता सेनानियों को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा, आज हम 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उन लोगों के संघर्ष को याद कर रहे हैं जो देश की आजादी के लिेए लड़े, स्वतंत्रता बहुमूल्य है, इसका सम्मान करें और आनंद लें। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य रहे वेंकटेश प्रसाद ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं अलग ही अंदाज में दीं। उन्होंने इस मौके पर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रसाद वंदे मातरम गाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, स्वतंत्रता हमारे दिमाग में है, विश्वास हमारे शब्दों में है, गर्व हमारी आत्मा है आओ इस पावन अवसर पर देश को सैल्यूट करें।