अजब-गजब
क्यूट अबराम और बेटी सुहाना संग मुंबई लौटे शाहरुख, देखें तस्वीरें…


ये तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है जहां अबराम शाहरुख की गोद में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी बड़ी बहन सुहाना भी ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
सफेद रंग की टी-शर्ट और ब्लू कलर की जैकेट में अबराम हमेशा की तरह यहां भी बेहद क्यूट और स्टालिश लुक में नजर आ रहे हैं.
लिटिल स्टार अबराम का क्रेज इतना है कि इंटरनेट पर लोग करण की बर्थ
डे पार्टी में पहुंचे सितारों से ज्यादा अबराम की क्यूट तस्वीरें देख रहे हैं.
