33.1वे ओवर में अचानक से रोहित शर्मा ने अम्बाती रायडू को सुनाई गालियां, रोहित बोले…
एशिया कप के अन्तर्गत होने वाले मुकाबलों में सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान का रहा है क्योंकि अबतक जो भी मुकाबले हुये उनमें पूरा स्टेडियम खाली रहा है पर बीते बुधवार को हुये भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में तो बैठने की भी जगह लोगों को जल्द नही मिल रही थी। पूरा स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों से भरा हुआ था। आपको बता दें कि 33.1वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान रोहित शर्मा ने अम्बाती रायडू को सुनाई गालियां मैंदान में ही हुआ विवाद।
दरअसल एशियाकप में सबसे खतरनाक टीमों की अगर बात की जाये तो पहले भारत और पाकिस्तान का ही नाम सामने आयेगा, क्योंकि इन दोनो की भिड़त काफी विस्फोटक होती है, आपको बता दें कि एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के मध्य एक महामुकाबला बीते बुधवार को खेला गया, जो काफी रोमांचक भरा रहा है, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जिस तरीके की गेंदबाजी है तो निश्चित रुप से बोला जा सकता है कि अगर पाकिस्तानी टीम ने 200 रनों से ऊपर का टारगेट इंडियन टीम को दिया होता तो यह टारगेट बनाना आसान नहीं होता पर इंडियन गेंदबाजों ने काफी खेल प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को महज 162 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इसी मुकाबले के मध्य एक छड़ ऐसा भी आया जब अंबाती रायडू को रोहित शर्मा के गुस्से का सामना करना पड़ा। आपको बता कि अंबाती रायडू मैदान के बाहर कई बार कमजोर फील्डिंग करते हुए नजर आये, 34 वें ओवर में जब एक बार गेंद सीमा रेखा के पार जा रही थी तो उस गेंद के पीछे अंबाती रायडू और रोहित शर्मा दोनों ही भाग रहे थे, रोहित शर्मा को निश्चित रूप से लग रहा था कि गेंद सीमा रेखा से पहले ही रोक दी जाएगी, पर अचानक से ही अंबाती रायडू से मिस फिल्ड होती है और गेंद को वह रोक नहीं पाते हैं. यह देखकर रोहित शर्मा को काफी गुस्सा आता है कि जो गेंद रुकना चाहिए था आखिर क्यों अंबाती रायडू नहीं रोक पाए और मैदान पर सरेआम हुई रोहित शर्मा अपने हाथ-पैर फटते हुए नजर आते हैं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय अवश्य लिखें।