जनता को भरमाने के लिए कांग्रेस ने बनवाये निफ्ट और पेट्रोलियम जैसे संस्थान: एमएलसी
रायबरेली: कांग्रेस की सोच समझ बनावटी है। उनके कार्य असल मुददों से भटकाने वाले तथा दिखावटी हैं। जनता नहरों में पानी मांगती रही, रोजगार मांगती रही, लेकिन कांग्रेस उड़ान अकादमी,पेट्रोलियम संस्थान और निफ्ट जैसे संस्थान देकर जनता को भरमाती रही। उक्त उद्गार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने खीरों के अकोहरिया तथा सरेनी के कोड़रा में गौशाला का भूमिपूजन व शिलान्यास के समय व्यक्त किए। खीरों के अकोहरिया तथा सरेनी के कोड़रा में गौशाला का भूमिपूजन व शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वे किसान के पुत्र हैं, किसानों का दुखदर्द जानते हैं। नहरों में पानी का संघर्ष रहा हो या छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों की पीड़ा, मैने दर्द की दवा खोजने में ऊर्जा लगाई है। बुजुर्गों के आशीर्वाद और नौजवानों के सहयोग से कठिन लक्ष्यों को भेदने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि लिखा भाषण पढ़कर किसानों का दर्द समझने की नौटंकी अब रायबरेली में नहीं चलेगी। एमएलसी ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है।
गौ,गंगा, गायत्री के बिना हिन्दुस्तान अधूरा है। रायबरेली पर राज करने वाले कांग्रेस हाईकमान ने हिन्दुस्तान के महापुरुषों की ही तरह जनपद के ऋषियों महर्षियों, साहित्यकारों, सेनानियों का नाम भी दबाने का काम किया है। जनता सुखभोग के लिए नेता को वोट नहीं देती। जिनके पास जनता के हक के लिए,सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का समय नहीं है उन्हें सार्वजनिक जीवन में पद की मांग नहीं करनी चाहिए। एमएलसी दिनेश सिंह ने हवन पूजन,नारियल फोड़कर तथा फावड़ा चलाकर गौशाला का भूमिपूजन तथा निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया। महेन्द्र सिंह लल्ला, कमलेश प्रधान, बसन्त सिंह, भीमशंकर सुनील, शिवबोध, विमल, कल्लू सिंह, खिन्नी सिंह, दिवाकर मिश्रा, रवीशंकर बाजपेयी, संजू यादव,विनय तिवारी, देवेश साहू, अरविंद यादव, दिनेश गौतम, परमानंद मिश्रा, मुकेश तिवारी, गौरव द्विवेदी, बबलू कुशवाहा, नीलू सिंह, वंशराज सिंह, फतेहबहादुर सिंह, सूर्यभान यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।