

फैज अली किदवई और हुरहान सोनी दोहरे चैंपियन
फैज अली किदवई ने बालक अंडर-12 के फाइनल में हमजा मसूद को 4-1 से, बालक अंडर-10 के फाइनल में आरव भास्कर को 4-0 से हराया।
अंडर-16 बालक वर्ग के फाइनल में हुरहान सोनी ने सानिध्य द्विवेदीको 4-2 से और बालक अंडर-14 के फाइनल में सानिध्य को एक बार पिफर 4-2 से हराया। इसके अलावा बालक ओपन डबल्स के फाइनल में शशिकांत ठाकुर व क्षितिज राज सिन्हा ने रोनित व अमन गोयल को 10-8 से हराकर खिताब जीते।
अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-8 में श्लोक जसनानी ने मिस्बाह हुसैन को 4-2 से, बालिका अंडर-8 में सिद्धि सिंह ने दक्षता बंसल को 4-2 से, बालिका अंडर-10 में आइरा ने अरूधंती सिंह को 4-0 से, बालिका अंडर-12 वर्ग में नंदिनी अग्रवाल ने अरूधंती सिंह को 4-2 से हराया। यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए।
फैज अली किदवई ने बालक अंडर-12 के फाइनल में हमजा मसूद को 4-1 से, बालक अंडर-10 के फाइनल में आरव भास्कर को 4-0 से हराया।
अंडर-16 बालक वर्ग के फाइनल में हुरहान सोनी ने सानिध्य द्विवेदीको 4-2 से और बालक अंडर-14 के फाइनल में सानिध्य को एक बार पिफर 4-2 से हराया। इसके अलावा बालक ओपन डबल्स के फाइनल में शशिकांत ठाकुर व क्षितिज राज सिन्हा ने रोनित व अमन गोयल को 10-8 से हराकर खिताब जीते।
अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-8 में श्लोक जसनानी ने मिस्बाह हुसैन को 4-2 से, बालिका अंडर-8 में सिद्धि सिंह ने दक्षता बंसल को 4-2 से, बालिका अंडर-10 में आइरा ने अरूधंती सिंह को 4-0 से, बालिका अंडर-12 वर्ग में नंदिनी अग्रवाल ने अरूधंती सिंह को 4-2 से हराया। यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए।