अन्तर्राष्ट्रीय

हेकड़ी तजे पाकिस्तान ! इल्तिजा करनी पड़ेगी !!

https://youtu.be/Uo_uueLDBOc

कैसा अड़ियलपना है ? विडंबना है ? बाढ़-पीड़ित लाहौर के रमजान बाजार में टमाटर छह सौ रूपये और आलू पांच सौ रूपये किलो बिक रहा है। सिर्फ तीस किलोमीटर दूर वागा-अटारी सीमा (भारत) पर मात्र पचास और चालीस रूपये किलो इनके दाम हैं। अब तक सैलाब से पाकिस्तान को दस अरब डालर की हानि हो चुकी है। एक अमेरिकी डालर बराबर सवा दो सौ पाकिस्तानी रूपये है। दो हजार लोगों के प्राण चले गये। चार सौ बच्चे तथा पौने दो लाख मवेशी भी। इसी बीच नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया कि पड़ोसी की इस आपदा से वे आहत हैं। इस फ्लैश से लाहौर में ईद का महौल सर्जा कि मोदी मदद भेजेंगे। मगर मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने ऐलान कर डाला कि पारम्परिक मसले अभी अनसुलझे है। मसलन कश्मीर ! अतः निलंबित व्यापारिक रिश्ते सुधरे नहीं जा सकते!! कूटनीतिक संबंध तो दूर की कौड़ी है। मतलब ?

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button