रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या का प्रयास , लेमोजिन कार को बनाया गया निशाना
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं और बहुतों के दुश्मन भी हैं जब से रूस ने यूक्रेन पर युद्ध किया है तब से वह बहुत से लोगों की निगाह में चढ़े हुए हैं। हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करने का एक बार फिर से प्रयास किया गया है। यूरो वीकली न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन की हत्या का प्रयास किया गया है । वह बच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन की कार लेमोजिन के बाएं पहिये को हिट किया गया जिससे उससे धुंआ निकलने लगा । इसके बाद उनकी कार को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जब यह घटना घटी तो पुतिन बिना किसी हथियार के यात्रा कर रहे थे। पुतिन अपने निवास स्थान पर लौट रहे थे और उनके निवास से कुछ ही दूरी पर उनके पहले एस्कॉर्ट कार के मूवमेंट को एक एम्बुलेंस द्वारा ब्लॉक किया गया।
यूरो वीकली के मुताबिक , इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं। यह घटना ऐसे वक्त घटी है जब कुछ ही दिन पहले सेंट पीटर्सबर्ग के कुछ राजनीतिक नेता पुतिन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।