ज्ञान भंडार

यूट्यूब पर हिट हुआ ये भोजपुरी गाना, आप भी देखिए…

एजेंसी/ bhojpuriनई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर उनकी अक्सर ही आलोचना होती है लेकिन इस बार यूट्यूब पर एक ऐसा गाना चर्चित हुआ है जिसने इस सिनेमा की मिठास को सामने लाने का काम किया है। ‘नी झुलनी के छईयां…’ गाना यूट्यूब पर खासा चर्चित हो गया है। इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह गाना फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी का है। इसमें अभिनय निरुहआ और आम्रपाली ने किया है। इस गाने को आप भी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं… लगभग 4 मिनट का ये गाना निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म का है जिसे प्रवेश लाल यादव और राहुल खान ने प्रॉड्यूस किया है।

इस बार यूट्यूब पर एक ऐसा गाना चर्चित हुआ है जिसने इस सिनेमा की मिठास को सामने लाने का काम किया है।

naee jhulani ke chhaiyan full song (nirahua hindustani)

 

Related Articles

Back to top button