टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ इलाके में आज सुबह पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का एक जवान शहीद हो गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज पी ने बताया कि सुबह करियामेटा छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का जवान जितेन्द्र गावड़े संतरी डयूटी में तैनात था, दूर से नक्सलियों ने संतरी पर निशाना बनाया और दो गोली चलायी और गोली संतरी के सर पर लगी, जिससे वह घटना स्थल पर शहीद हो गया।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल में बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। श्री सुन्दर राज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस कैम्प के बाहर सर्चिंग पर निकली है।