उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

यूपी राज्यसभा चुनाव: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- सपा के कामों का…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 नवंबर से 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपने-अपने महारथियों को मैदान में उतारने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। बता दें कि भाजपा ने यूपी की 10 सीटों में से 9 पर जीतने का दावा किया है।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले योगी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने यूपी की राजधानी में सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टी्यूट एंड हॉस्पिटल के लोकार्पण को लेकर कहा कि भाजपा सरकार सपा के काम का फीता काटने के लिए ही बनी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से अपनी एक कैंसर अस्पताल के सामने फोटो शेयर की है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा के लखनऊ में बनाए ‘सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल’ के लोकार्पण पर जनता को बधाई। उप्र की जनता के लिए किए गए सपा के जनहितकारी कामों में ये भी एक मील का पत्थर है। लगता है उप्र की भाजपा सरकार सपा के काम का फीता काटने के लिए ही बनी है। सपा का काम जनता के नाम।

सीएम योगी ने कहा

गौरतलब हो की सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित कैंसर अस्पताल का लोकार्पण कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड काल का सबसे बड़ा सबक चिकित्सकीय सुविधाओं का बेहतरी की जरूरत है।

अभी 750 बेड की है क्षमता

टाटा ट्रस्ट के सहयोग के लखनऊ में स्थापित यह कैंसर संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी सुविधा देने वाला होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी शुरुआत में कैंसर हॉस्पिटल की क्षमता 54 बेड की है, इसे जल्द ही 750 की क्षमता में उच्चीकृत कर दिया जाएगा। अगले चरण में 1250 बेड की क्षमता तक ले जाने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button