नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत पर कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा हुआ है।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि वह आज नये भारत का संकल्प लेंगे जिसमें नफरत नहीं होगी, मां-बहनें सुरक्षित होंगी, शिक्षा होगी। उन्होंने कहा,“ हम ऐसा भारत बनाएंगे, जिसमें कई मेडिकल काॅलेज होंगे जिससे बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ”
उन्होंने कहा, “ कैप्टन अमरिन्दर सिंह हार गए, चरणजीत सिंह चन्नी साहब हार गए,नवजोत सिंह सिद्धू हार गए, यह बहुत बड़ा इंकलाब है। भगत सिंह ने कहा था कि आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं होने वाला। पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है। ”