Entertainment News -मनोरंजन

एमजीआर की पुण्यतिथि पर ‘थलाइवी से सामने आया अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक

एमजीआर की पुण्यतिथि पर 'थलाइवी से सामने आया अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक

मुंबई : कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ की बायोपिक है। फिल्म में जयललिता का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पहले ही आउट हो चुका है। वहीं अब फिल्म में एमजीआर का किरदार साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी निभा रहे हैं।

तरण ने ट्वीट किया

फिल्म से उनका फर्स्ट लुक गुरुवार को जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘ आज एमजीआर की पुण्यतिथि पर फिल्म ‘थलाइवी’ से एमजीआर के रूप में अरविन्द स्वामी का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म विजय द्वारा निर्देशित है और विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित हैं।

अरविन्द स्वामी ने फर्स्ट लुक शेयर किया


एमजीआर एक तमिल अभिनेता एवं मशहूर नेता थे। उनका जन्म 17 जनवरी, 1917 को हुआ था। जयललिता को राजनीति में लाने और आगे बढ़ाने में एमजीआर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम का गठन किया और चुनाव लड़ा। वह 1977 से 1987 तक लगातार 10 सालों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे थे। उनका 24 दिसंबर 1987 में निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर फिल्म में उनका किरदार निभा रहे अभिनेता अरविन्द स्वामी ने उन्हें याद करते हुए फर्स्ट लुक शेयर किया हैं।

जयललिता की बायोपिक पर आधारित फिल्म

जयललिता की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म में ‘जयललिता’ के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जायेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता को सब ‘अम्मा’ कहकर सम्बोधित करते थे। फिल्म का नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है। इस फिल्म के निर्देशक ए.एल विजय कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर दिखाई अपने योग पार्टनर की झलक – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button