BREAKING NEWSEntertainment News -मनोरंजनNational News - राष्ट्रीय

बड़ा खुलासा : रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड से खरीदे जाते थे ड्रग्स

मुम्बई : दिवंगत एक्टर (Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की मौत के मामले में सीबीआई (CBI), एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) की जांच जारी है। तीनों एजेंसियों ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Ria Chakravarti) को मुख्य आरोपी बनाया है। पूरे मामले में ड्रग्स कनेक्शन (Drugs connection) आने के बाद एनसीबी ने शनिवार को एक्टर से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक (Shauvik) और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samual Miranda) को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार शौविक और मिरांडा दोनों ने माना है कि उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Ria chakravarti) के कहने पर ही ड्रग्स की खरीदारी की थी। वहीं, रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि ड्रग्स की खरीदारी के लिए रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था। इस पूरे मामले में सैमुअल मिरांडा समेत कई लोग शामिल रहे हैं।

इससे पहले, एनसीबी ने रिया-शौविक से कनेक्शन के चलते ड्रग पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया था। उसमें से एक ने माना कि वह शौविक चकवर्ती को जानता है। इसके लिए उसने बांद्रा के फुटबॉल क्लब में मुलाकात की थी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का ऐंगल तब आया था, जब ईडी की जांच में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट (Whatsapp chat) सामने आई थी।

Related Articles

Back to top button