राज्य
देवर-भाभी ने जहर खाकर दी जान, वजह जान रह जाएंगे दंग
अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला और युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के दोड़ोली गांव की है और मृतकों की पहचान अश्विन और निर्मला देवी के रूप में हुई है। उसने बताया कि दोनों रिश्ते में देवर-भाभी थे और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं और जांच जारी है।