देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे हो गए है। सरकार के सौ दिन पूरे होने पर ग्राम्य विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर चीड़बाग देहरादून में शौर्य स्थल पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।इसके बाद सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर सीएम धामी ने ‘बेस्ट बने उत्तराखंड अपना’ पर आधारित ‘हमरो पहाड़’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया। साथ ही विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।