देहरादून: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत राज्य के 54 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं उत्तरप्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूँ कि आज छठे चरण की मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर भयमुक्त, दंगामुक्त और प्रगतिशील उत्तरप्रदेश हेतु सक्षम सरकार चुनें। पहले मतदान-फिर जलपान।’
इन नौ जिलों में हो रहा अंतिम चरण का मतदान
आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र की 54 विधानसभा क्षेत्रों में आज सातवेेें यानि अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।