दो दोस्तों की हत्या के आठ आरोपी गिरफ्तार
दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तारादेही थाना क्षेत्र में एक माह से भी अधिक समय पूर्व दो दोस्तों की हत्या कर उन्हें उनकी मोटर साइकिल सहित नदी में फेंक दिए जाने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है।
तेंदूखेड़ा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अशोक चौरसिया ने आज बताया कि जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम तावरा भैंसा निवासी गोविंद पटेल (22) और बमोरी पांजी निवासी नरेश पाल (22) की हत्या के मामले में गांव के ही मोहन, संजू, राम लखन, प्रकाश, बृजेश, सीताराम, नारायण और एक नाबालिग को कल गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों मृतकों को पठा घाट इमली के पेड़ के पास से पत्थरों के नीचे दबा कर डूबो दिया गया था। जिस पर खोजबीन करने पर गोविंद पटेल का शव बरामद हो गया, लेकिन नरेश पाल का शव अभी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस द्वारा आठों आरोपियों से कुल्हाड़ी, लाठी आदि बरामद किया तथा दूसरे मृतक नरेश के शव की तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी कि इसी बीच यह मामला प्रेम प्रसंग का सामने आने पर खोजबीन की गई तो पता चला कि गोविंद पटेल का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की शादी सनाई बोरिया के मोहन आदिवासी से तय हुई थी, गोविंद शादी के लिए मना कर रहा था यह बात मोहन को खटक रही थी और मोहन ने 9 अगस्त को फोन करके गोविंद पटेल को बुलाया था। गोविंद अपने साथ में बमोरी के नरेश पाल को ले गया था, 9 अगस्त की रात में ही लगभग 10 से 12 आरोपियों ने मिलकर इन दोनों की हत्या कर दी थी।