अपराधराज्य

मां ने अपनी ही बेटी के साथ कर दिया ऐसा काम की मानवता हुई शर्मसार

जयपुर। अक्सर देखने में आता है कि मां अपनी बेटी की रक्षा के खुद की जान की बाजी लगा देती है लेकिन कभी—कभी मां ही अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी बेटी को देह व्यापार के दलदल में धकेल देती है ऐसा ही एक मामला करधनी थाना इलाके में मां ने अपनी पंद्रह साल की बेटी को खुद ही देह व्यापार के दलदल में धकेलने का मामला सामने आया है। एक दिन पिता को घर से बेटी गायब मिली तो पता चला कि मां ने बेटी को ​बेच दिया। पिता ने विरोध करते हुए करधनी थाने में बुधवार को मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मां और एक अन्य आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी ​हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि कालवाड़ रोड पर रहने वाले एक पिता नोरतन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है कि वह तीन साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है। उसके चाल चलन के कारण दोनो में अनबन रहती थी। पिता का आरोप है कि मां की इन्हीं हरकतों के चलते एक साल पहले उसके बडे बेटे ने भी सुसाइड़ कर लिया था। उसके बाद भी मां ने इन हरकतों को नहीं छोड़ा।

इस कारण परिवार में अक्सर झगड़ा रहता था और पंद्रह साल की बेटी पर ही मां की नीयत खराब होने लगी। पिता के अलग रहने के कारण मां ने बेटी को ही देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। वह गर्भवती हुई तो बिना किसी को बताए चुपचाप ही उसने बच्चे को भी जन्म दिया। बच्चे का जन्म होने के बाद आरोपित मां ने अपनी बेटी को रमेश धोबी नाम के एक व्यक्ति को बेच​ दिया।

नोरतन का आरोप है कि इस मामले में न तो पुलिस को बताया गया और न ही अन्य कहीं अस्पताल में इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button