लखनऊस्पोर्ट्स

जिला हाॅकी लीग का फाइनल आज, पुरुष व महिला दोनों वर्गो में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के सामने एसएसबी

लखनऊ। शुरू से लेकर आखिर तक रोमांचक मुकाबला और एक-एक गोल के लिए कड़ा संघर्ष, जिला हाॅकी लीग में आज खेला गया पुरूष वर्ग का पहला सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहा जिसमें एसएसबी ने पेनाल्टी शूटआउट में स्पोर्ट्स काॅलेज ए को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल का फैसला सडेन डेथ से हुआ जिसमें पिछले संस्करण की उपविजेता लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने स्पोर्ट्स काॅलेज बी को 6-5 से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई।
पहला सेमीफाइनल: एसएसबी ने पेनाल्टी शूटआउट में स्पोर्ट्स काॅलेज ए को 4-2 से दी मात
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेले इस सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों ने काफी शानदार खेल दिखाया जहां तेज आक्रमण के साथ आला दर्जे के डिफेन्स के चलते दोनों ही टीमें गोल करने के कई मौके नहीं भुना नहीं सकी। इसके बाद निर्धारित समय में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। फिर परिणाम निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।  इसमें एसएसबी से विशाल यादव, कोंसम नाओचा, नवीन कुमार व मो.जैनुद्दीन ने सफल शाॅट खेले जबकि जाॅय चंद्र सिंह के शाॅट को स्पोर्ट्स  काॅलेज के गोलकीपर ने रोक लिया। वहीं स्पोर्ट्स काॅलेज ए से चंदन यादव व अजीत कुमार ही सफल शाॅट खेल सके। इसी के साथ पिछले संस्करण में सेमीफाइनल से बाहर हो गई एसएसबी ने 4-2 की जीत से फाइनल में जगह बना ली।
दूसरा सेमीफाइनल: लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने सडेन डेथ में 6-5 से दी मात
लीग के दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स  हास्टल ने स्पोर्ट्स काॅलेज बी को सडेन डेथ तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। स्पोर्ट्स काॅलेज बी से मो.जैद ने आठवें मिनट में गोल दागा लेकिन दो मिनट बाद (10वां मिनट) ही लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल से अभिषेक सिंह ने बराबरी का गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में स्पोर्ट्स काॅलेज बी से आकाश पाल ने 25वें और सूरज सिंह  ने 29वें मिनट में गोल दागे। तीसरे व चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कई प्रयास के बावजूद गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय में मैच 2-2 से बराबर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल से विशाल कुमार वर्मा, शाकिब मेवाती व अभिषेक सिंह ने सफल शाॅट खेले। वहीं स्पोर्ट्स काॅलेज बी से विशाल पाण्डेय, मो.जैद व मनोज यादव सफल रहे। इसके चलते शूटआउट में भी स्कोर 5-5 से रहा। इसके बाद सडेन डेथ में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने विशाल कुमार वर्मा ने सफल शाॅट खेला जबकि स्पोर्ट्स काॅलेज बी से आकाश पाल के शाॅट को लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के गोलकीपर ने रोक लिया। अंत में लखनऊ स्पोर्ट्स  हास्टल ने 6-5 से सडेन डेथ में जीत दर्ज की। पुरूष व महिला दोनों वर्गो की लीग का फाइनल कल खेला जाएगा।
कार्यक्रम (10 सितम्बर):
महिला वर्ग का फाइनल:
लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल बनाम एसएसबी (दोपहर 2 बजे)
पुरूष वर्ग का फाइनलः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल बनाम एसएसबी (शाम चार बजे)

Related Articles

Back to top button