स्पोर्ट्स

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, बेटा भी था गाड़ी में मौजूद, बाल-बाल बची जान

मेरठ : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar Accident) की कार का एक्सीडेंट हुआ है। मंगलवार देर रात को कमिश्नर आवास के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर (Canter) ने प्रवीण कुमार की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रवीण कुमार बाल-बाल बच गए। प्रवीण कुमार के साथ कार में उनका बेटा भी था। इस घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बागपत रोड स्थित मुलतान नगर में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार मंगलवार रात करीब 10 बजे अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे। तभी कमिश्नर आवास के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने प्रवीण की कार को टक्कर मार दी।

इस टक्कर में प्रवीण कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में प्रवीण कुमार और उनका बेटा बाल-बाल बच गए। इस हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। सीओ ने बताया कि हादसे में प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button