राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र से लेकर मध्यप्रदेश तक में होगी तेज बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला (Heavy Rain Alert in Mumbai) लगातार जारी है। यहाँ राज्य के अलग-अलग जिलों में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान है। जी दरअसल भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है यहां अगले 3 दिनों तक “बेहद भारी वर्षा” होने की उम्मीद है। आने वाले 11 अगस्त तक पालघर और ठाणे जिले में भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सोमवार यानी आज के लिए पालघर, ठाणे, नासिक, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

रायगढ़ में आज बारिश का रेड अलर्ट है। इसी के साथ गुजरात में भी आज यानी सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के आणन्द, वडोदरा, भावनगर, अमरेली, डांग, नवसारी और वलसाड में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं झारखंड में सोमवार से अगले तीन दिनों के दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 9 और 10 अगस्त को दक्षिण बंगाल के जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इसी के साथ राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिलों में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ बात करें छत्तीसगढ़ के बारे में तो यहाँ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और अति भारी बारिश की उम्मीद है। इसी के साथ मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बारिश होगी। रीवा,शहडोल,नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर सम्भाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का पुर्वानुमान है।

Related Articles

Back to top button