वेलेंटाइन डे के दिन पुराने प्रेमी पर चाकू चलवाने वाली प्रेमिका नए प्रेमी के साथ गिरफ्तार
बिलासपुर. देर रात नए प्रेमी के साथ पार्टी (late night party) मनाकर नशे में घुत लौटी प्रेमिका ने अपने भाई व पूर्व प्रेमी के साथ विवाद किया। इसके बाद नए प्रेमी को पुराने प्रेमी की हत्या करने के लिए उकसाया। प्रेमिका की बातों में आकर युवक ने प्रेमिका के पुराने प्रेमी दीपक सिंह पर चाकू से हमला कर जान लेने की कोशिश की। ऐसे में सोमवार को वेलेंटाइन डे ( Valentine’s Day) के दिन दोनों प्रेमी-प्रेमिका जेल पहुंच चुके हैं।
सोमवार तड़के पुराने प्रेमी दीपक सिंह पर चाकू से हमला कराने वाली लेखा कोल व उसके नए प्रेमी आशीष कश्यप को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाने में गहमा गहमी के बीच हुए दर्ज अपराध के बाद दोनों की गिरफ्तारी हो सकी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लेखा कोल अपने प्रेमी के साथ देर रात घर पहुंची तो लेखा का भाई प्रेम उससे घर देर रात आने का कारण पूछा तो वह अपने भाई से ही झगड़ा करने लगी। झ्गड़ा होने पर प्रेम कोल ने अपने दोस्त व लेखा के पुराने प्रेमी दीपक सिंह ठाकुर को बुला लिया।
दीपक को देखते ही लेखा का गुस्सा और बढ़ गया व तू क्यों आया कहते हुए झगड़ा शुरू कर दी और फिर आशीष को दीपक पर हमला करने को कहा और कहा इसको मार डाल। इस पर नए आशिक ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। दीपक को गंभीर हालत में अपोलो दाखिल किया गया हैं। पुलिस ने लेखा कोल व आशीष कश्यप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक को अपोलो में दाखिल होने की जानकारी होने पुलिस को लगते ही अपोलो (apolo) पहुंच गई। हालत गंभीर होने पर पुलिस दीपक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। पुलिस मामले में दीपक का बयान दर्ज करने बाद ही कार्रवाई करने का हवाला दे रही है।