लुधियाना : अंडे खाने के शौकीनों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लुधियाना में कस्बा माछीवाड़ा में नकली अंडे मिलने की एक वीडियो वायरल हो रही है। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और वह अंडे खाने से डर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थय विभाग एक्शन में आ गया है और डीएचओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए माछीवाड़ा के युवक ने बताया कि वह दुकाम से अंडों की ट्रे लेकर आया था। इसके बाद जब उसने अंडे तोड़े तो उससे पानी निकलने लगा और अंडे में किसी भी तरह की स्मैल नहीं थी। इसके बाद जब उन्होने अंडा उबाला तो छिलते समय वह प्लास्टिक जैसा लग रहा था। इसके बाद उन्होंने सारे अंडे चैक किए तो सिर्फ एक अंडा सही निकला। इसके बाद उन्होंने जब अंडे को जलाकर देखा तो उसमें से प्लास्टिक जलने जैसी बदबू आ रही थी।
उन्होंने स्वास्थय विभाग से अपील की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और नकली अंडे बनाने वालों को काबू किया जाए। वहीं इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि नकली अंडे खाने से सेहत को बहुत नुकसान होता है। इससे शरीर में कई तरह की बिमारियां हो जाती हैं। इसके चलते सभी को अंडों की जांच कर उनका प्रयोग करना चाहिए।