जीवनशैली

अगर दिल्ली या नॉएडा में रहते हैं तो ज़रूर घूमें ये जगह

अगर आप अपने बिज़ी शेड़्यूल से गिरफ्त हैं और बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो आपको कहीं ऐसी जगह जाना चाहिए जो पास में भी हो और आपके ज़्यादा पैसे भी ख़र्च न हो। ताकि आप थोड़ा घूम-फिर कर और अच्छा टाइम बिता कर माइंड फ्रेश और अच्छा महसूस करें।

अगर आप दिल्ली या नॉएडा में रहते है और आपको ऑफिस से भी सिर्फ़ एक ही दिन की छुट्टी मिलती है तो भी आपके लिए यह एक छुट्टी काफ़ी है। आपके पास यहां घूमने के लिए बहुत-सी जगहे हैं। आप नैनी लेक और ओखला पक्षी विहार की सैर कर सकते हैं।

आइये जानते है कुछ बातें इन जगहों के बारे में-

  1. दिल्ली में ही “ओखला पक्षी विहार” है। जहाँ पर आपको करीब 300 अलग-अलग तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे। यहाँ के कुदरती नज़ारे आपका मनमोह लेंगे। यह जगह दिल्ली और नॉएडा के बॉर्डर पर है।
  2. “नैनी लेक” दिल्ली के “मॉडल टाउन” में है। यहाँ के खूबसूरत नज़ारों को देखकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा। आप नैनी लेक में कम ख़र्च में भी काफी अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली या नॉएडा में रहते हैं तो महज़ सौ रुपए में यहां पहुंच जाएंगे। यहां पूरे दिन रुकने और खाने-पीने का खर्च 500 होगा। फैमिली के साथ टाइम स्पेंड और एन्जॉय करने लिए ये काफ़ी अच्छा टूरिस्ट प्लेस है।

Related Articles

Back to top button