लखनऊ

आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र ने दिया एक करोड़ रुपये का दान

मेकट्रॉनिक्स एंड ऑटोमेशन लैब का होगा निर्माण, वेद ससोमेनिका प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं आरएन त्रिपाठी

सुरेश गांधी

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र ने संस्थान में प्रयोगशाला की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है। 1971 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र और वेद ससोमेनिका प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर आरएन त्रिपाठी ने निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया।
लैब का नाम भी पूर्व छात्र के नाम पर आरएन त्रिपाठी मेकट्रॉनिक्स एंड आटोमेशन लैबोरेट्री रखने का निर्णय लिया गया है। आईआईटी बीएचयू के निदेशक ने बताया कि मेकट्रॉनिक्स एंड ऑटोमेशन लैब दो चरणों में नवीनतम आधुनिक उपकरण सुविधा से सुसज्जित होने वाली अत्याधुनिक प्रयोगशाला होगी। प्राप्त दान का उपयोग पहले चरण में औद्योगिक मेकट्रॉनिक्स प्रशिक्षण प्रणाली, एकीकृत रोबोटिक मिग वेलिं्डग सेल, कम्प्यूटरीकृत अल्ट्रासोनिक वेलिं्डग मशीन, मिनी रोबोट डीआईवाई किट (5 एक्सिस) आदि जैसे आधुनिक उपकरणों के साथ उक्त प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

दाता से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त सहायता से एक वर्ष के बाद अन्य आधुनिक उपकरण सुविधा के साथ प्रयोगशाला को दूसरे चरण में और विकसित किया जाएगा। पूर्व छात्र आरएन त्रिपाठी अपने बैच के दो साथियों वीएस गर्ग और राजीव पांडेय के साथ सपरिवार संस्थान का दौरा किया। निदेशक ने संस्थान में सभी का स्वागत किया। इस दौरान प्रो. राजीव श्रीवास्तव और प्रो. एके त्रिपाठी मौजूद रहे। आर.एन. त्रिपाठी, वेद ससोमेकनिका (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, कानपुर के प्रमोटर हैं। उन्होंने 1971 में आईटी बीएचयू से मैकेनिकल इंजीनियर में स्नातक और 1973 में आईआईटी दिल्ली से एमटेक (डिजाइन) किया है। इनको मातृ संस्था बीएचयू से प्यार माता-पिता से विरासत में मिला था। इनके पिता बीएचयू के मेडिकल संकाय से एबीएमएस और माता महिला कॉलेज बीएचयू से 1946 में बीए और बीएड हैं। उस समय पं. मदन मोहन मालवीय बीएचयू के कुलपति थे।

Related Articles

Back to top button