राज्यहिमाचल प्रदेश

तीन दिनों में एक ही स्कूल के 79 छात्र हुए कोविड ​​पॉजिटिव, विद्यालय बना माइक्रो-कंटेनमेंट जोन

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के एक स्कूल में 79 छात्र और स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में साईं स्कूल, धर्मपुर में पिछले तीन दिनों में 79 छात्रों और 3 स्टाफ सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विद्यालय को माइक्रो कंटनमेंट जोन बनाया गया है. सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए है. जबकि, इस अवधि में 162 लोग डिस्चार्ज किए गए है और दो लोगों की मौत हुई है. इनमें जिला कांगड़ा में 78 वर्षीय बुजुर्ग और इसी जिले के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है. कांगड़ा जिला में 13 तिब्बती लोगों सहित 69 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3639 पहुंच गया है. अब तक कोरोना के 217403 मामले आ चुके हैं. इनमें से 212033 ठीक हो चुके हैं. कोरोना सक्रिय मामले 1715 हो गए हैं. इसमें से बिलासपुर जिले में 194, चंबा 35, हमीरपुर 403, कांगड़ा 393, किन्नौर नौ , कुल्लू 31, लाहौल-स्पीति 13, मंडी 347, शिमला 184, सिरमौर तीन, सोलन 24 और ऊना में 79 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 162 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 11002 लोगों के सैंपल लिए गए.

Related Articles

Back to top button