ज्ञान भंडार

IPHONE 8 ने बैक में होगा फिंगर प्रिंट फंक्शन !

iphone 8 के नये स्केच से यह पता चला है कि एप्पल iphone 8 में एप्पल ने फिंगर प्रिंट  रीडर को iphone 8 के पीछे कि ओर दिया जा सकता है. iphone 8 में कैमरा मॉड्यूल भी बदला जा सकता है.

CNBC डॉट कॉम कि एक रिपोर्ट के मुताबिक एक रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि ” फिंगर प्रिंट  रीडर  का जगह  बदलने  के अलवा एप्पल ड्यूल कमरे मॉड्यूल भी जोड़ सकती है जैसे कि iphone 8 के पीछे वाले हिस्से पर होना बताया जा रहा है. कैमरा मॉडूयल में इस बदलाव से कुछ ऑग्मेंटेड रियलिटी AR  फंक्शन जोड़ा जाये. सूत्रों की माने तो एप्पल के नेक्स्टड  जनरेशन का iphone 8 को कंपनी एक बोल्ड लुक  देने की तैयारी में है.

इसमें OLED  डिस्प्ले दिया जा सकेगा. पहली बार कंपनी ” टू कलर आईपैड प्रो “स्क्रीन टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. जो आसपास की रोशनी के मुताबिक अपने स्क्रीन के कलर को एडजेस्ट कर लेता है. 

Related Articles

Back to top button