दिनदहाड़े 3 साल के मासूम का अपहरण, परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल
टांडा उड़मुड़: टांडा रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर के तीन वर्षीय के बच्चे का भिखारियों ने अपहरण कर लिया। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी है जिसके बाद रेलवे पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है।
बच्चे की मां रानी पत्नी हीरा निवासी सुनवाहा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि पति-पत्नी पिछले एक माह से रेलवे लाइन पर काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए काम कर रहे हैं। रानी ने बताया कि शहर में रेलवे स्टेशन पर अक्सर भीख मांगने वाले एक भिखारी महिला और एक पुरुष से उनकी जान पहचान हो गई थी। गुरुवार की दोपहर जब वे रेलवे लाइन पर काम करने गए तो उक्त भिखारी महिला और पुरुष ने उसकी झुग्गी से उसके बच्चे का अपहरण कर लिया।
बच्चे के अपहरण के बाद परिजन जगह-जगह बच्चे की तलाश कर रहे हैं। लेकिन वह नहीं मिला है | इस संबंध में रेलवे पुलिस चौकी टांडा के प्रभारी गुरिंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता ने बच्चे के अपहरण को लेकर शिकायत दी है | रेलवे पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है और जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है