लखनऊस्पोर्ट्स

एलसीए ने 3-1 से जीती एक्सचेंज सीरीज

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रतीक सिंह (83) और अली जाफर मोहसिन (58) की अर्धशतकीय पारियों से लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने इंडो-दक्षिण अफ्रीका एक्सचेंज वनडे सीरीज के  चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका की रॉलिन नेशनल  अकादमी को छह विकेट से हराया। इसी के साथ एलसीए ने वनडे सीरीज 3-1 से जीत ली।
अंतिम मैच में रॉलिन नेशनल अकादमी को छह विकेट से दी मात
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉलिन नेशनल क्रिकेट अकादमी ने ब्रेयडन हिक्स (52 रन, 47 गेंद, 6 चौके, तीन छक्के) और डोनोवान रॉनोट (51 रन, 60 गेंंद, 5 चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों से 46.3 ओवर में 203 रन बनाए। एलसीए से आतिफ साजिद ने तीन विकेट चटकाए। शिवम सिंह, कृतज्ञ सिंह और  शौर्य सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एलसीए ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए  प्रतीक सिंह (83 रन, 80 गेंद, 10 चौके, तीन छक्के),  अली जाफर मोहसिन (58 रन, 72 गेंद, 10 चौके) और शौर्य सिंह (नाबाद 29) की पारियों से 31.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

Related Articles

Back to top button