स्पोर्ट्स

इस टूर्नामेंट से मेरीकोम और मनीष की वापसी, अन्य इंडियन बॉक्सर भी तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क : पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने वाली दिग्गज भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकोम और आठ अन्य मुक्केबाज स्पेन के केस्टेलोन में अगले महीने खेले जाने वाले बॉक्सेम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

इसके अलावा 12 अन्य मुक्केबाज 21 से 28 फरवरी तक होने वाली 72वीं स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भाग लेंगे. छह बार की विश्व विजेता 37 साल मेरीकोम ने पिछली बार पिछले वर्ष जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग ली थी और स्पेन में टूर्नामेंट एक से सात मार्च होगा.

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी स्पेन में इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे. उन्होंने हाल में जर्मनी में कोलोन वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता था. हुसामुद्दीन मोहम्मद (57 किग्रा), विकास कृष्ण यादव (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा) भी यहाँ खेलेंगे.

मेरीकोम पिछले वर्ष के आखिरी में डेंगू से पीड़ित हुई थी और पिछले महीने बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी थी. घुटने की चोट से ठीक होने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टूर्नामेंट से लौटेंगे.

इनमें से अमित, विकास, आशीष, सतीश और मनीष टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. वही महिला वर्ग में जास्मीन 57 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मोन के साथ उतरेंगी. स्पेन में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिये सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) भी टीम में शामिल है.

ये तीनों ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. इसके साथ स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक (52 किग्रा) और कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) के साथ नवीन बूरा (69 किग्रा), अंकित खटाना (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नवीन कुमार (91 किग्रा) और मंजीत संधू (+91 किग्रा) भी खेलेंगे. महिला टीम में ज्योति (51 किग्रा), साक्षी (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button