मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतीथि पर दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतीथि पर रविवार को उन्हें स्मरण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था और आज उनकी दूसरी पुण्यतीथि है।
श्री मोदी ने स्वर्गीय वाजपेयी का ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “हमारे प्यारे अटल जी को पुण्य तीथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और उनके द्वारा राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा।”
कौन है अटल बिहारी वाजपेयी
जनता के बीच प्रसिद्द अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। 13 अक्टूबर 1999 को उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। वे 1996 में बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने।
वरिष्ठ सांसद श्री वाजपेयी जी राजनीति के क्षेत्र में चार दशकों तक सक्रिय रहे। वह लोकसभा (लोगों का सदन) में नौ बार और राज्य सभा (राज्यों की सभा) में दो बार चुने गए जो अपने आप में ही एक कीर्तिमान है।
भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, संसद की विभिन्न महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने आजादी के बाद भारत की घरेलू और विदेश नीति को आकार देने में एक सक्रिय भूमिका निभाई।