उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिलखनऊस्वास्थ्य

बकरीद पर सरकारी दिशानिर्देश का पालन करें मुसलमान : कल्बे जव्वाद

लखनऊ, 27 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव, इमामे जुमा मौलाना कलबे जवाद नकवी ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा के शुभ अवसर पर सभी मुसलमानों को सरकार के दिशानिर्देशों और डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हुए कुर्बानी का फरीजा अंजाम देना चाहिए।

मौलाना ने अपने बयान में कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के कारण सबसे कठिन दौर से गुजर रही है, हमारा देश भारत भी इस खतरनाक वायरस से प्रभावित है और कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए, मुसलमानों को सरकारी दिशानिर्देशों और डॉक्टरों की सलाह का पालन करना चाहिए और सभी संभावित सावधानियॉ बरतनी चाहिएं ताकि वह स्वयं इस घातक महामारी से सुरक्षित रहें और दूसरों के लिए भी ख़तरा साबित न हों। मौलाना ने कहा कि अगर कुर्बानी के लिये जानवर उपलब्ध ना हों, या किसी अन्य कारण से इस साल कुर्बानी संभव ना हो तो सवाब हासिल करने के लिए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाए, यह कुर्बानी का बदल तो नही हो सकता मगर इस महामारी के दौर में अल्लाह की रहमत हासिल करने का अच्छा तरीका है।

Related Articles

Back to top button