नई दिल्ली: देश के विभिन्न राज्यों में खुलकर निकल रही धूप ने हाड़ कंपा देने वाली भीषण सर्दी से राहत दिलाई है जबकि शाम से लेकर सुबह तड़कसार तक शीत लहर का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक उत्तर भारत के पंजाब व हरियाणा में अधिकतम सामान्य तापमान 20 डिग्री तक पहुंच चुका है। अमृतसर में अधिकतम तापमान 21.5, बठिंडा में 19.4, फिरोजपुर 22, लुधियाना 20.2, पठानकोट 21 व न्यूनतम 3.9, अमृतसर 4, फिरोजपुर में 6 जबकि पटियाला में 6.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ। वहीं आने वाले 7 दिनों में कही भी बारिश होने की संभावना नहीं है।
बता दें कि हिमाचल में अब मौसम व डिजास्टर मैनेजमेंट ने कुछ इलाकों पर एवलांच (हिमखंड का गिरना) का खतरा जाहिर किया है। वहीं पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।