एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे पर खरे उतरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रुद्रपुर: उत्तराखंड के महारण में इस बार पांच सीटों पर कौन बाजी मारेगा, यह तो 4 जून को पता चलेगा लेकिन बीजेपी बीते दो चुनाव से इतिहास रच रही है। और इस बार भी इतिहास रचने की हैट्रिक जमाने के इरादे से चुनाव में उतरी है। इसका जीता जागता सबूत आज उस वक्त देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे और उनके संबोधन को सुनने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री खुद भी हैरान हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर में अपने सामने भारी भीड़ को देखते हुए सबसे पहले सबसे पहले यही कहा कि ये जनसभा है या विजय सभा। लोगों में उत्साह को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि का ये आशीर्वाद अदभुत है। मैं इस आशीर्वाद के लिए ह्रदय से आभारी हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें हर हाल में उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार सारे संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड में जिस तेजी से विकास हो रहा है, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धामी सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है।
राज्य सरकार की तारीफ करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का इशारा कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काम करने के तरीकों से पूरी तरह मुत्मइन हैं पूरी तरह संतुष्ट हैं। यही सोचकर ही उन्होंने सारे बड़े सीनियर लीडर्स को साइड कर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री चुना था। और तब से ही पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी के भरोसे पर खरे उतरने जा रहे हैं।