टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-राहुल गांधी ने दी देशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, राज्यों में जश्न का माहौल

एक नवंबर यानी आज के दिन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्य अपना स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रहे हैं. इसी को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निवासियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इन सभी राज्यों में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निवासियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि भारत में प्रत्येक राज्य का गठन लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव पर किया गया था, जिन्हें हर कीमत पर संरक्षित करने की आवश्यकता है. हमारे भाइयों और बहनों को उनके राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और जनता को स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत का दिल कहे जाने वाला मध्यप्रदेश धर्म और संस्कृति की एक ऐसी भूमि है जिसने अपने परिश्रम से पूरे देश को गौरवान्वित किया है. कृषि कल्याण से लेकर गरीब कल्याण तक अंत्योदय के पथ पर अग्रसर राज्य के सभी निवासियों को और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

दरअसल, एक नवंबर वह तारीख है जिस दिन वर्षों पहले देश के विभिन्न राज्यों का भाषा के आधार पर पुनर्गठन करने का फ़ैसला लिया गया था. 1 नवंबर के दिन साल 1956 से लेकर साल 2000 तक भारत के छह अलग-अलग राज्यों का जन्म हुआ. इसमें मध्य-प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक और केरल शामिल हैं. इसके अलावा इसी दिन देश की राजधानी दिल्ली को भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पहचान दी गयी थी.

भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इस बार स्थापना दिवस को आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर मनाया जाएगा. भोपाल में सिंगर मोहित चौहान प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण शाम 6.30 बजे से किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी.

Related Articles

Back to top button