अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को बनाया निशाना, 10 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल

नई दिल्ली: रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए बृहस्पतिवार को 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। इन हमलों के कारण देश भर में 10 लाख से ज्यादा आबादी बिजली से वंचित है। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दो सप्ताह से भी कम समय में यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर रूस के दूसरे बड़े हवाई हमले से यह आशंका बढ़ गई है कि रूस का इरादा सर्दी से पहले यूक्रेन की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को तहस-नहस करना है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि पूरे यूक्रेन में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में, कलस्टर हथियारों से लैस कलिब्र क्रूज मिसाइलों ने नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया।

कलस्टर हथियार एक बड़े क्षेत्र में कई छोटे बम छोड़ते हैं, जिससे वे हमले के दौरान और उसके बाद नागरिकों के लिए ख़तरनाक हो जाते हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने हाल में कहा था कि रूस ठंड के मौसम से पहले ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाने के लिए क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का भंडार जमा कर रहा है। रूस के साथ लगभग तीन साल से जारी युद्ध के दौरान यूक्रेन का करीब आधा ऊर्जा बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है, और बिजली की आपूर्ति में लगातार कटौती आम बात है। यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों ने वायु रक्षा प्रणालियों और पुनर्निर्माण के लिए धन के साथ यूक्रेन को बिजली उत्पादन की रक्षा करने में मदद करने की मांग की है। कीव, खारकीव, रिव्ने, खमेलनित्सकी, लुत्स्क समेत मध्य और पश्चिमी यूक्रेन के कई शहरों में धमाके होने की जानकारी मिली है।

जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से वादा किए गए वायु रक्षा हथियारों की आपूर्ति में तेज़ी लाने का आग्रह किया। अतीत में यूक्रेनी अधिकारियों ने शिकायत की है कि सैन्य सहायता आने में देरी हो रही है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि इस तरह के प्रत्येक हमले से यह साबित होता है कि यूक्रेन में अब वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने ठंड के मौसम में यूक्रेनी बुनियादी ढांचे और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए ताबड़तोड़ हमले किए हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘उत्तर कोरिया समेत रूस के पागल सहयोगियों ने उसकी मदद की।” पश्चिमी देशों और दक्षिण कोरिया का कहना है कि हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने रूस के लिए अपने सैन्य सहयोग को बढ़ा दिया है। पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव क्षेत्र के प्रमुख मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि हमले के कारण पांच लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। उत्तर-पश्चिमी रिव्ने क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सांद्र कोवल के अनुसार, हमले के कारण क्षेत्र में 280,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं है। प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। सीमावर्ती वोलिन क्षेत्र के प्रमुख इवान रुडनीत्स्की ने कहा कि हमलों से प्रभावित बिजली आपूर्ति के कारण 215,000 घरों में बिजली नहीं है।

Related Articles

Back to top button