चंडीगढ़ : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि बच्चे विद्यार्थीकाल से ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर लग्न से जुट जाएं, उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। बच्चे अपनी इच्छा अनुसार मेहनत से सब कुछ हासिल सकते हैं।
बंडारू दत्तात्रेय उनसे राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने आए विभिन्न आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की छात्राओं और अध्यापकों से बातचीत कर रहे थे। मुलाकात के दौरान आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सौंगरी, गुल्याणा की 11वीं कक्षा की छात्रा काजल ने राज्यपाल को उनका पोट्रेट भेंट किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के इन स्कूलों में आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, घसो खुर्द, उचाना, जींद, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खेड़ी, लोहचब, नारनौंद, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सौंगरी, गुल्याणा के अध्यापक गण एवं छात्राएं शामिल थे।
उन्होंने अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में लग्न की कोई कमी नहीं है। आपको उन्हें अच्छी तरह से तैयार करना है। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि वे अपने को वैश्विक स्तर पर तेजी से बदलती हुई दुनिया के अनुसार अपडेट रखें। शिक्षा कार्यक्रमों में अध्यापकों का समय-समय पर आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। तब ही वे बच्चों को भी समकालीन जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित कर सकेगें।
दत्तात्रेय ने कहा कि ग्रामीण आंचल में स्थापित इन विद्यालयों की इन बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस दौरान राज्यपाल ने छात्राओं से व्यक्तिगत संवाद किया। इसमें छात्राओं ने उनसे राज्यपाल बनने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।