अनंतनाग में CRPF पर आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 सुरक्षाकर्मी घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आ आरही बड़ी खबर के अनुसार, यहां अनंतनाग (Anantnaag) के बिजबेहरा इलाके में आज आतंकियों ने पुलिस/CRPF की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की है, इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
मामले कि जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस/CRPF की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की, घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हुआ जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है
गौरतलब है कि इसके पहले बांदीपोरा (Bandipora) जिले के सदुनारा गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने आज यानी शुक्रवार तड़के एक मजदूर की गोली मार कर जघन्य हत्या कर दी है। उक्त मृतक मजदूर बिहार के मधेपुरा जिला का रहने वाला है। उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई है।