चार सालों से लगातार अपना यूरिन पीती आ ही है ये महिला, आंख-नाक-कान में डालती है ड्रॉप; बताया कैसा है सवाद
नई दिल्ली: मेरिका के कोलोराडो में रहने वाली 53 साल की कैरी को अपने खुद के पेशाब पीने की आदत है। वह पिछले 4 सालों से इसका सेवन कर रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि, वह दिन में करीब 5 ग्लास अपना खुद का यूरिन पीती है और इसके टेस्ट को भी लेकर उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। महिला ने बताया कि उसने ऐसा करना तब शुरू किया जब वह अपने कैंसर का इलाज करा रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को मैलेनोमा कैंसर काफी पहले था। इसी के इलाज के दौरान महिला ने अपना यूरिन पीना शुरू किया था। पहले महिला ने इसे कम मात्रा में शुरू किया लेकिन धीरे-धीरे महिला इसे दिनभर में चार से पांच गिलास तक पीने लगी। हालत यह है कि महिला यूरिन को पीती है साथ ही साथ बालों में भी उसे लगाती है। इसके अलावा महिला यूरिन को आंखों के नीचे फेसबैक की तरह भी यूज करती है। आंख-नाक-कान में वह युरिन को ड्रॉप की तरह भी इस्तेमाल करती हैं।
महिला ने अपने इंटरव्यू में इसके स्वाद के बारे में भी बताया है। महिला का कहना है कि जब वह गर्म यूरिन पीती हैं तो उसे काफी अच्छा महसूस होता है। महिला को कई बार तो यूरिन का स्वाद शैंपेन जैसे लगता है। महिला ने बताया कि जब भी वह कुछ खाती है तो उसमें यूरिन की महक लगती है। जब से यूरिन पीना शुरू किया है, तब से उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि महिला का कैंसर ठीक हुआ या नहीं लेकिन महिला के यूरिन पीने के दावे ने सभी को हैरान कर दिया है। इंटरव्यू के बाद जैसे ही महिला की कहानी सामने आई लोग प्रतिक्रिया देने लगे, यूरिन के फायदे और नुकसान पर लोग बहस करने लगे। महिला ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।