लखनऊ

आवारा पशुओं से तंग किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी से लगाई गुहार

सूरतगंज, बाराबंकी (भावना शुक्ला): महंत श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कमान सम्हालते ही पशुओं के कत्ल पर रोक लगा दी थी जिसके चलते उत्तर प्रदेश के गांव से लेकर शहरों तक आवारा पशुओं की बाढ़ सी आ गई थी जिसको देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण करवाकर पशुओं को उसने रखने की व्यवस्था की थी परंतु यह व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई जमीन की हकीकत से कागजों की हकीकत में बड़ा अंतर नजर आता है।

आवारा पशुओं से तंग आकर गन्ने से लेकर मेंथा की फसल की रखवाली करते-करते परेशान किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी मेघा रूपम से आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने की गुहार लगाई है।किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी से अपनी समस्या से रूबरू करवाते हुए कहा है किसान पहले से ही बे मौसम बरसात व ओलावृष्टि से परेशान है यदि समय रहते अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे।

इन किसानों में मुख्य रूप से कौशल किशोर सिंह टीरू, रामनरायण सिंह, अजय सिंह, प्रेम सिंह बाबा, हरगोविंद सिंह, पंकज सिंह, प्रमोद सिंह, राहुल सिंह, अनुराग सिंह, जय प्रकाश सिंह बूधढ़, जगदीश ठाकुर, रोहित सिंह, अमित सिंह, बंसबहादुर सिंह, आकाश सिंह, रामसजीवन शर्मा, अरविन्द यादव, सुधीर मौर्य आदि किसान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button