अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अयोध्या में भूमिपूजन के मौके पर मऊ में विहिप कार्यकर्ताओं ने किया भजन कीर्तन

मऊ, 5 अगस्त, दस्तक टाइम्स (जाहिद इमाम): राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के शुभ अवसर पर एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया तो वहीं मऊ में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में भजन संगीत कर भगवान राम की पूजा अर्चना कर उत्सव मनाया। विश्व हिन्दू परिषद ने भजन कीर्तन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री शैलेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 500 वर्षों के हिंदुओं के संघर्ष के बाद यह पावन पर्व का समय आया है जब प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। राम मंदिर के निर्माण को हर्षोल्लास की तरह मानते हुए आज नगर क्षेत्र के श्री राम मंदिर में भजन कीर्तन व आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस प्रकार के जितने विवादित मंदिर है उसे मुक्त कर उन देवी देवताओं को उनके पुराने स्वरूप में स्थापित करने का काम करें।

वहीं विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रकाश पांडेय ने बताया कि लोगों को आज के दिन के लिए आवाहन किया गया था कि राम मंदिर के शिलान्यास पर हर घर और मंदिर में भजन, कीर्तन, पूजा-पाठ, आरती हो। इसी क्रम में आज हम लोगों ने पावर हाउस स्थित श्री राम मंदिर में भजन कीर्तन किया गया है।

Related Articles

Back to top button