पंजाब
स्कूली समय में बदलाव के साथ ही पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से बंद होंगे स्कूल
चंडीगढ़ : ठंड के बढ़ रहे प्रकोप के चलते जहां आज पंजाब सरकार ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है, वहीं आज शाम को एक और फैसला लेते हुए स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के नए आदेशों के मुताबिक 25 दिसम्बर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि राज्य में धुंध व ठंड का कहर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। क्योंकि भारी धुंध के बीच जहां बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।