Entertainment News -मनोरंजन

डीप नेक टॉप और ब्लेजर में छाईं हिना खान, हॉट फोटो देखकर हो जाएंगे मदहोश

मुम्बई : टीवी की आदर्श बहू यानि हिना खान अक्सर अपने लुक्स और फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।

हिना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना का लुक देखने वाला है। हिना की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप दांतो तले उंगली दबा लोगे। तस्वीरों में एक्ट्रेस डीप नेक प्लेन व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने पाउडर ब्लू स्ट्राइप्स वाली हाई वेस्ट पैंट्स और ब्लेजर से स्टाइल किया है। हिना ने अपने इस सबटल लुक को येलो पंप्स से क्वर्की लुक दिया। इन तस्वीरों में जिसने सबसे सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा वह हिना का मेकअप था।सटल लिपस्टिक के साथ हिना का येलो आईशेडो और ब्लू आईलाइनर बेहद डिफरेंट और ट्रेंडी लग रहा है।

हिना ने अपने लुक को सिल्वर ड्रॉप ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंनें अपने बालों की क्रिंपिंग कर साइड पार्टिंग के साथ लो बन बनाया। हिना तस्वीरों में कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। हिना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button