व्यापार

अमेरिकी उद्योग मंडल ने किया गेल को सम्मानित

gail indiaह्यूस्टन (अमेरिका)। भारत के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड को सम्मानित किया है। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ह्यूस्टन के हाल में आयोजित 15वें सालाना समारोह में गेल इंडिया लिमिटेड और उसके अमेरिका भागीदार-कैरिजो ऑयल एण्ड गैस, चेनीयरे एनर्जी एण्ड डोमिनिऑन कोवे पॉइंट एलएनजी-को सम्मानित किया गया। गेल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी़सी़ त्रिपाठी ने इस सम्मान के मिलने पर कहा कि भारत के सामने ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा आज एक बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि देश की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी देश के बाहर भी अपनी कारोबारी गतिविधियों का तेजी से विस्तार कर रही है ताकि घरेलू बाजार के लिये उचित दाम पर प्राकृतिक गैस प्राप्त की जा सके। इस अवसर पर भारत और अमेरिका के बीच व्यावसायिक संबंधों को जोड़ने में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कई अन्य भारतीय-अमेरिकियों को भी सम्मानित किया गया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button