National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

असम में जहरीली शराब पीने से 69 लगों की मौत,

गुवाहाटी : असम में गोलाघाट और जोरहट जिले के चाय बागान में जहरीली शराब पीने के कारण 69 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 महिलाएं हैं। 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं। इनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कई लोगों की हालत गंभीर बताई है। मामले में दो आबकारी अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। जांच के आदेश भी दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हल्मीरा बागान क्षेत्र और पड़ोसी गांव गोलाघाट में ही 40 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 29 ने जोरहट के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जबकि बाकी ने शहीद कौशल कुंवर सिविल हॉस्पिटल में दम तोड़ा। बोरहोल्ला थाना क्षेत्र में आने वाले दो गांवों में 11 अन्य की मौत हुई है। खुमताई के भाजपा विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि गुरुवार को विवाह समारोह में लगभग 100 लोगोें ने देशी शराब पी थी जो एक ही दुकान से लाई गई थी। ये सभी बागान मजदूर बताए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात चाय बागान में कुछ लोगों ने शराब पी थी। इन लोगों ने एक ही दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद कुछ लोगों की हालत तुरंत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और अवैध शराब विक्रेताओं की मिलीभगत है। पुलिस की शह पर ही इलाके में अवैध शराब बेची जा रही है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए जिले में एक टीम को भेजा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच समिति को तीन दिन के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। शुक्लाबैद्य ने कहा, ‘राज्य सरकार ने घटना के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। हमने आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त संजीब मेधी की अगुआई में चार सदस्यीय टीम गठित की है, जो इस घटना की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर, खामियां दूर करने के लिए राज्य भर में कड़े कदम उठाए जाएंगे।’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर दुख जताया है। राहुल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘असम के गोलाघाट में हुए इस हादसे से मुझे बेहद दुःख हुआ है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। जिनका इलाज चल रहा है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो, मेरी ये कामना है।’

Related Articles

Back to top button